¡Sorpréndeme!

Delhi Election: Ambedkar Nagar में हवा किस तरफ,मतदाताओं ने क्या बताया | AAP | वनइंडिया हिंदी

2025-01-25 65 Dailymotion

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election)को लेकर प्रचार जोरों पर चल रहा है। इसी बीच वनइंडिया ने अंबेडकर नगर विधानसभा सीट (Ambedkar Nagar)का जायजा लिया और यहां लोगों से बात की। इस दौरान लोगों ने इलाके में फैली गंदगी और सीवरेज का मुद्दा उठाया। वहीं ऑटो चालकों ने भी भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया और केजरीवाल (Arvind Kejriwal)के खिलाफ नाराजगी जताई।। आपको बता दें कि इस सीट से आम आदमी पार्टी (AAP)ने दो बार के विजेता अजय दत्त को फिर से मैदान में उतारा है। बीजेपी (BJP)ने पूर्व मेयर खुशीराम चुनार को अपना उम्मीदवार बनाया है।वहीं कांग्रेस ने पुराने कार्यकर्ता जय प्रकाश पर भरोसा जताया है।

#AmbedkarNagarElection2025 #PublicOpinion #AAP #BJP #Congress #NDA ##delhielection2025 #arvindkejriwal